A Story: घर और दरवाज़े
यह एहसास और महसूस में क्या difference होता है?
तुम जैसे लोग यह कौनसी ख़यालों की दुनिया में जीते हो? यह – तुम्हारे आस-पास देखो; यह ही real है. यह – जिसे तुम छु लो, यह real है; बाक़ी सब illusion . Step out of your illusion!
उसकी यह clichéd सी बातें मुझे हैरान करती हैं. इस लिए नहीं की वो यह बातें कई बार कह चुकी है, मगर इस लिए क्योंकी मैं imagine ही नहीं कर सकती की कोई ऐसा भी है जिसने अपने ख़यालों में अपनी एक separate दुनिया नहीं बना रखी हो. I believe that the collective “we” एक इस existence में जीते हैं जो उस divine force की imagination है और एक हमारी imagination की दुनिया है जिस में हम खुद divine forces हैं! वोह बोल रही थी और मुझे एक उजड़े हुए garden का vision आया! Sad ! यह उसके ख़यालों की दुनिया थी जिसे उसने accept नहीं किया था तो सभी फूल-पत्ते सूख गए थे.
तुम जैसे लोग कैसे हमेशा इस real दुनिया में function कर सकते हो? इस real दुनिया में सब कुछ tangible है. इन five -senses के दायरे में क़ैद है … finite है! … यह real दुनिया भी अच्छी है मगर its like poetry – जहाँ words की कमी पड़ जाती है और वहीँ rhythm टूट जाती है. वोह जिसे तुम illusion कहती हो, वहां ऐसा कुछ नहीं होता.
यह ख़यालों की दुनिया और reality parallel ही चलते हैं. वोह कोई utopian dream नहीं होती और अगर होती तो ज़ादा देर तक नहीं रहती. Human mind does not have enough love to carry the burden of Utopia for more than a split-second.
Imagination की दुनिया – वहां कुछ नहीं टूटता; वक़्त के साथ metamorphose हो जाता है. जैसे की चेहरा वोही हो और expression बदल जाए! Reality poetry hai तो imagination music है – सात सुरों के दायरे में भी freedom – like being in love; you are attached yet free! उसकी rhythm कभी नहीं टूटती … वहां सब कुछ infinite है. वहां discontentment में भी fulfillment है.
जाने का वक़्त हो गया था – मैंने उसके हाथों में journal पकड़ा दिया और कहा, “call me next week to let me know when you will bring this back”.
****** ******
कुछ साल पहले उसने मेरे birthday पर मुझे एक thoughtful gift दिया था. एक journal था and उसके pages leaves (vegetable based parchement paper) के थे – ज़्यादा pages नहीं थे; probably about ten. वो मेरी book shelf पर पड़ा रहा. I was saving it for a story that would do that journal justice.
A writer once told me that she had written her longest story in ten lines. She smiled and said, “I would like you to tell a long tale in a short story”. I was saving that journal for that long tale.
****** ******
Doors and Thresholds
उसका ख़याल जब एक permanent fixture बन कर mind में बस गया तो एक घर भी अपनी दीवारों, खिडकियों, और दरवाज़ों के foundations lay कर गया. वो मेरा घर तो नहीं था, पर strange भी नहीं लगता था. I think I saw it in my dreams too a few times. घर में उसका एहसास था पर कभी उसे देखा नहीं.
धीरे-धीरे घर में सब कुछ अपनी पसंद से लगा दिया: white linen के परदे, rosewood के pieces, sandalwood की एक छोटी सी मूर्ति by the window, wind -chimes. Garden में water -fountain, bird-feeder, specially grafted rose bushes and a lemon tree. Although, में रोज़ water करती थी, पर पता नहीं क्यों – कुछ दिन हुए की सारा garden सूख गया. अभी तो summer भी नहीं आई, spring में ही सूख गया. मैंने अपनी imagination को push किया – की शायद कहीं कोई फूल आ जाये, मगर fail हो गयी.
और फिर, घर का दवाज़ा जो हमेशा खुला रहता था, कल बंद हो गया. मैं घबरा गयी – मैंने knock किया तो खुल गया. Slightly bewildered, I stepped inside without realizing that the threshold had changed – I tripped and fell. Wait – यह वो घर नहीं है. Oh no – कब सब कुछ बदल गया कुछ पता भी नहीं लगा?
मेरी knees and palm छिल गए थे. इससे पहले कोई देख लेता, में वहां से निकल आई.
“रुक – तू मुझे छोड़ कर जा रही है”
मैंने पलट कर देखा – मेरा lemon tree जो मैंने सब से पहले plant किया था वो परेशान खड़ा था.
It felt good – किसी ने तो रोका; half a second के लिए hope आ गयी थी.
“मेरी टहनियाँ जल्दी ही lemons से भर जाएँगी. सोचा था की तू आएगी इन्हे उतारने; अब कौन आएगा? मुझे भी साथ ले चल.”
“तुझे कैसे ले जाऊं. तेरी जडें यहाँ लग गयी हैं. तू फिक़र न कर – तेरी जड़ों में एक prayer बाँध दी थी मैंने. कुछ वक़्त में दो pair हाथ तेरी टहनियों पर झूलेंगे और जो lemons गिरेंगे उन्हें घर के अन्दर लेजा कर अपनी माँ से कहेंगे, “mom, can you help us with some lemonade”.
हम दोनों हंस पड़े. यह हमारी दुनिया है! यहाँ कुछ नहीं टूटता और कुछ ख़तम नहीं होता … बस थोडा सुर बदल जाता है …
****** ******
अगले ही दिन phone आ गया.
“यह क्या बक़वास लिखा है? मुझे कुछ समझ नहीं आया!”
“ठीक है. लौटा दो. एक नए पेड़ से दोस्ती हो रही है … वो मेरे lemon tree को जानता है…