क्या भारत का हिन्दू रहना ज़रूरी है? : शंकर शरण जी का व्याख्यान
अगर भारत के 80% नागरिक मुसलमान हो जायें तो क्या भारत बचेगा? इसका सीधा जवाब यह है किअगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान व भारत में कोई अंतरनहीं रह जाएगा. परंतु अपने आप को बुद्धि-ज़ीवी कहने वाले लोग कहते है कि ‘भारत के 100% मुस्लिम या इसाई हो जाने से क्या फ़र्क पढ़ता है’? वह कहते है की यह पूर्णतःभारत के संविधान के अनुरूप है. हिंदू धर्म, भारत की सभ्यता व भारत के आध्यात्मिक दर्शन की निरन्तरता बनाए रखना हर हिंदू का पहला धर्म है. शंकर शरण जी का यह लेक्चर इन्ही सब बिंदुओं पर दृष्टि डालता है.
source
Subscribe to DRISHTIKONE's Newsletter
"It is the truth that liberates, not your effort to be free.” - Krishnamurti