चांदनी की फसल
रिश्तों की टहनी पर चांदनी खिल रही थी
बादलों के झरोखे में से सिमटी हुयी एक किरण का सहारा लिए
आज हवा घडी भर थम जाए तो अच्छा है
वर्ना हमारे शहर के दिन लम्बे है और रातें छोटीं
निर्मल चांदनी की भीनी सी गर्माहट यहाँ लगने से पहले ही मुरझा जाती है
रिश्तों की खोखली टहनी पर कब तक आशा का धागा बांधे कोई?